पुष्कर नगर पालिका चुनाव 2014
होंसलो की उड़ान ने ग्राउंड जीरो से किया दावेदारो का सटीक सर्वे
कांग्रेस को कई वार्डो सर दावेदारो का इंतज़ार
दीपावली के बाद राम श्यामा के बहाने मतदाताओं पर डोरे डाल कर दावेदारो ने अपनी अपनी दावेदारी को मजबूत करने के प्रयास शुरू कर दिए है । धार्मिक नगरी पुष्कर की नगर पालिका चुनावों की राजनेतिक सरगर्मिया तेज हो गयी है ।भाजपा पालिका में अपना परचम फहराकर कड़ी से कड़ी मिलाने को आतुर हे तो कांग्रेस अपनी सत्ता को बचाने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है ।भाजपा में जिस तरह बम्पर दावेदारी हो रही है उससे पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट आने लगी है । भाजपा के लिए टिकट वितरण करना सबसे बड़ी चुनोती होगी । कई वार्डो में में दावेदारो ने खुली चेतावनी दे दी है की यदि टिकट नही मिला तो आर पार की लड़ाई निर्दलीय बनकर लड़ेंगे । ऐसे में भाजपा की मुश्किले बड़ने और तीसरा मोर्चा मैदान में उतरने की सम्भावना बढती जा रही है ।
> कांग्रेस में टिकट वितरण में परम्परागत रूप से स्थानीय नेतृत्व का ही दबदबा रहा है और इस बार भी यही परम्परा बदस्तूर जारी रहने की सम्भावना है । हालाकि प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ के दरबार में भी दावेदारो ने दस्तक दे दी है । लेकिन पूर्व के अनुभवों से ऐसा लगता नही है की कांग्रेस देहात जिला महामंत्री दामोदर शर्मा के वर्चस्व को दरकिनार कर सकेगी । यह बात दूसरी है की एक रणनीति के तहत शर्मा भी अपने राजनेतिक ब्रम्हास्त्र का प्रयोग कर सकते है । इसके तहत वे भी पार्टी को सारे टिकट खुद बाटने के लिए कह सकते है । जिससे आलाकमान का बेकफुट पर आना लाजमी है । कांग्रेस के लिए एक सबसे बड़ी मुस्किल यह भी है की कई वार्डो में अभी भी उसे ससक्त दावेदार नही मिल रहे है । इन सबके बीच होंसलो की उड़ान ने अपने क्षुत्रो से कांग्रेस और भाजपा के सम्भावित दावेदारो को खोजने का प्रयास किया ।।
सम्भावित सूचि
भाजपा
वार्ड 1- सुखराम मट्टू , हेमराज तेजी, राजेश उदय ,
वार्ड 2- मंजू बाकोलिया ,
वार्ड-3 सारिका वैष्णव , पुष्पा पाराशर
वार्ड -4- महेश पाराशर ,गोवर्धन पाठक
वार्ड -5- ईश्वर पाराशर , कमल पाठक , मांगीलाल रावत ,
वार्ड 6– मंजू डोल्या , सुशीला पाराशर
वार्ड 7- अरुण वैष्णव . कानमल कुमावत
वार्ड 8- मीना पाराशर , सरोज पाराशर , उर्मिला पाराशर,बीना पाराशर
वार्ड –9- गजेन्द्र बाकोलिया , पवन सूर्या , प्रकाश बाकोलिया , महेश कूर्डीया , नरेंद्र देवड़ा , मखन लाल मेघवाल का। पुत्र
वार्ड 10- कलावती वैष्णव – कमला महावर-
वार्ड 11- समतेश पाराशर, मीना राजगुरु , लक्ष्मी पाराशर
वार्ड 12- कमल पाराशर – जयनारायण दग्दी- राकेश पाराशर
वार्ड 13- भीकम खत्री – राजेश्वर वैष्णव- महावीर कुमावत- लक्ष्मीनारायण गहलोत
वार्ड 14 – शिवस्वरूप महर्षि – दीपा जाखेटिया-अमित भट्ट
वार्ड 15 — कमलेश कँवर शेंखावत — कमल रामावत – महेन्द्र सिंह खंगारोत
वार्ड 16- पुष्कर नारायण भाटी – जीवन महावर
वार्ड 17-अनिल शर्मा पत्रकार- ओम प्रकाश पाराशर- रवि पाराशर–
वार्ड 18– जितेन्द्र पाराशर – गौतम शर्मा – विष्णु शर्मा -विष्णु सेन जितेन्द्र सिंह चौहान
वार्ड 19– मुकेश कुमावत – बाबूलाल तुन्दवाल
वार्ड 20– राजेश उदय – लाल चंद पंवार -गोपाल खिची – मदन लाल सांखला –सुरेश कुमार नागोरा .अमरचंद सांखला
कांग्रेस
वार्ड 1– संभु चौहान-#सुभाष राठोडिया
वार्ड -2- हरीश धोल्पुरिया की पत्नी- कैलाश उदय की पत्नी
वार्ड –3- रिंकू वैष्णव — सुनीता पाराशर
वार्ड 4–बैजनाथ पाराशर । टीकम शर्मा ।
वार्ड 5– बमभोले पाराशर
वार्ड -7- तेज प्रकाश चौधरी । हरी सोनी । सोहन लाल सेन ।
वार्ड 8– कुमोदनी पाराशर . मंजू राठी
वार्ड 9– हरीश धोल्पुरिया – गोपाल तिलोनिया
वार्ड 10 — मुन्नी देवी चौधरी
वार्ड 11– नूतन पाराशर– यशोदा पाराशर —
वार्ड 12- मदन लाल माली — गुरुचरण सिंह
वार्ड 13– धुरुव मन्घानी-
वार्ड 14– डीके शर्मा – कैलाश करिठ .दीपक। आचार्य–
वार्ड 15- प्रेम मन्घानी
वार्ड 16– धीरज जादम । राजू भाटी । राजेन्द्र सिंगोदिया ।
वार्ड 17 – टीकम शर्मा . संजय दग्दी.संजय जोशी.
वार्ड -18- रामदयाल जादम
वार्ड -19- मदन लाल कुमावत –एसपी गौतम
वार्ड -20 नारायण दायमा .सुभाष राथोडीय़ा
नेमीचंद खिची ।
गोरतलब रहे की यह सूचि दोनों ही दलों की और से अधिक्रत सूचि नहीं है ।। यह तो होंसलो की उड़ान ने मतदाताओं के बिच चल रही चर्चा के। आधार पर तैयार की गयी है।
Lokesh Toni
whats app