सिन्धी समाज का दिपावली मिलन समारोह

अजमेर। सिन्धी समाज महासमिति अजमेर द्वारा दीपावली मिलन समारोह कल 02 नवम्बर को सांय 05 बजे स्वामी कॉम्लेक्स के चतुर्थ तल पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें सिन्धी समाज महासमिति के पदाधिकारी, समाज के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक सेवा व समाज के गणमान्य प्रतिनिधि इस समारोह में उपस्थित रहेगें। इस कार्यक्रम में गीत, संगीत व हास्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें तथा आये अतिथियों का स्वागत भी किया जायेगा।
सिन्धी समाज महासमिति द्वारा एक पुस्तक निकाली जा रही है जिसमें सिन्धी समाज के प्रमुख व्यक्ति परिचय के साथ साथ समाज की पंचायतें, समितियां, कॉलोनी विकास समितियां, दुकानदार ऐसोसियेशन के नाम, पता व टेलिफोन नम्बर व अन्य प्रमुख जानकारियां इस पुस्तक में हो इस सन्दर्भ में भी चर्चा की जायेगी।
हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811
error: Content is protected !!