जनजागृति कार्यक्रम

अजमेर। रोटरी क्लब अजमेर राऊंड टाउन तथा जे.एल.एन.मेडीकल कॉलेज मनोचिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक हृदयस्पर्शी जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें शराब के दुष्परिणामों तथा उसे छोडऩे के बारे में विस्तृत  जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन अशोक राठौड़ ने बताया कि इस जागृति सभा के मुख्य अतिथि जे.एल.एन.मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.के.सारस्वत होंगे । मुख्य वक्ता डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. महेन्द्र जैन, डॉ. हर्ष उदावत, श्री मनु, श्री अमित एवं ब्रह्मकुमार श्री जयप्रकाश जी होंगे । कल 26 अगस्त रविवार को जे.एल.एन.मेडीकल कॉलेज सभागार में प्रात: 9.30 बजे से रखा गया है। संस्था ने आमजन एवं पीडि़तों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस जनजागृति कार्यक्रम का निशुल्क लाभ उठायें। एन.जी.ओ. से भी अपील है कि वे व्यक्तिगत व संस्थान रूप से भी सभी प्रकार का सहयोग दें। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 8233344884, 9624095200, 9829009707, 9829160108 पर संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!