प्रथम अन्तर जिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता से

केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री उदघाटन करेंगे
राज्यमंत्री प्रो. देवनानी व श्रीमती भदेल आएंगे
अजमेर। राज्य सरकार की प्रथम अन्तर जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन कल 15 नवम्बर को केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट करेंगे। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री किशोर कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पास स्थित संस्कृति स्कूल में होगी। जिसका प्रात: 9 बजे प्रो. जाट उदघाटन करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल तथा संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर भाग लेंगे। प्रतियोगिता का समापन 17 नवम्बर को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा।

error: Content is protected !!