महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया 61 वें सहकार सप्ताह का शुभारम्भ
अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि सहकारिता भारतीय जनमानस के संस्कारों में शामिल है । हम प्राचीन काल से सहकारिता के मूल मंत्र ”एक सबके लिए -सब एक के लिए ” पर जीते आ रहे हैं। वर्तमान में सहकारिता की भावना में कुछ कमी आयी है लेकिन हम सब प्रयास कर इसे उन्नत कर सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल शुक्रवार को सहकारिता विभाग एवं दी जांगिड़ ब्राह्मण को-आपरेटिव के्रडिट एवं सेविंग सोसायटी लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित 61 वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जीवन में उन्नति के लिए सदैव सीखते रहना जरूरी है।
श्रीमती भदेल ने कहा कि भारतीय जनमानस में प्राचीनकाल से वसुधैव कुटुम्बकम की भावना रही है और यही भावना सहकारिता की भी है। राजस्थान में सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने आवश्यक है। हम सभी मिलकर प्रयास करें तो निश्चित रूप से सहकारिता को बल मिलेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि भारत में आजादी के पश्चात सहकारिता को प्रमुखता से स्थान मिला था। बीच के वर्षों में सहकारिता आंदोलन कुछ धीमा पडा लेकिन अब पुन: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इसे सशक्त करेंगे। श्रीमती भदेल ने कहा कि सहकारिता भारत में जीवन का मूलअंग है। शादी, ब्याह हो या खेत खलिहानों की बात। सभी जगह भारतीय नागरिक एक दूसरे की मदद से आसानी से काम कर लेते है लेकिन इन दिनों आधुनिकता की दौड़ में यह भावना भी कमजोर होती जा रही है। हमें इसे सशक्त करने की आवश्यकता है। इससे पूर्व श्रीमती भदेल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सहकारिता सप्ताह के शुभारम्भ सप्ताह को सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री शकील अहमद, उप रजिस्ट्रार श्री विनोद कुमार शर्मा, अभिलाषा पारिक, श्री गोपाल चोयल सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।