अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को पंचशील स्थित झलकारी बाई स्मारक का निरीक्षण किया। श्रीमती भदेल ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को स्मारक पर सफाई, मरम्मत एवं रंग रोगन आदि कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्मारक के दोनों तरफ टूटी पड़ी सड़क की भी तुरन्त मरम्मत करें।