पानी के लिये 291.42 लाख स्वीकृत

केकड़ी,क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों को पानी की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के मकसद के सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा सरकारी मुख्य सचेतक व क्षेत्रीय विधायक डा.रघु शर्मा की अनुशंषा पर पाईप लाईन डालने,टंकियों के निर्माण कराने तथा नए हेण्डपंप खोदने के लिये 291.42 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की हैं।
विधायक प्रवक्ता रतन पंवार ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्य सचेतक डा.रघु शर्मा की अनुशंषा पर विधानसभा के ग्राम शेरगढ़ से समेलिया तक नई पाईपलाईन डालने हेतु 8 लाख 58 हजार रूपये,ग्राम सूरजपुरा से प्रतापपुरा तक नई पाईपलाईन डालने के लिये 4 लाख 12 हजार रूपये ,ग्राम गणेशपुरा में पुरानी पाईपलाईन को हटवाकर नई पाईपलाईन डलवाने के लिये 8 लाख 19 हजार रूपये तथा ग्राम अजगरी में नई पाईपलाईन डालने हेतु 6 लाख 72 हजार रूपये की स्वीकृति पीएचडी विभाग द्वारा जारी की गई हैं।
विज्ञप्ति में लिखा गया हैं कि ग्राम बघेरा में टंकी एवं पाईप लाईन कार्य के लिये 95 लाख 39 हजार रूपये,पंपपिंग स्टेशन नं 4 पर समर्सिबल पम्प सेट के लिये 2 लाख 41 हजार रूपये,सरवाड़ पम्प हाउस पर मोनो ब्लॉक पम्पसेट के लिये 11 लाख 46 हजार रूपये,ग्राम सांकरिया में टंकी एवं पाईपलाईन निर्माण के लिये 77 लाख 81 हजार रूपये,ग्राम माधोपुरा में टंकी व पाईपलाईन निर्माण कार्य हेतु 51 लाख 97 हजार रूपये तथा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में 37 हेण्डपंप लगवाने के लिये 24 लाख 77 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गई हैं।पीयूष राठी

error: Content is protected !!