नगरपालिका केकड़ी के ही बनें राशनकार्ड

केकड़ी,केकड़ी जयपुर रोड़ पर स्थित रामनगर के निवासियों के सामने एक गंभीर समस्या उतपन्न हो गई हैं जिससे निजात पाने के लिए उन्होने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी भरत शर्मा को क्षेत्रीय विधायक रघु शर्मा के नाम का एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में लिखा गया हैं कि जयपुर रोड़ पर स्थित रामनगर कॉलोनी में लगभग 40-45 वर्षों से लोग स्थायी रूप से निवास कर रहे हैं तथा उनके राशन कार्ड भी नगर पालिका केकड़ी द्वार बनाये गये हैं जिसके द्वारा वे उचित मूल्यों की दुकान से राशन सामग्री भी प्राप्त करते हैं। ज्ञापन में रामनगर निवासियों ने लिखा हैं कि लोकसभा,विधानसभा तथा नगर पालिका चुनावों में उनका नाम नगरपालिका केकड़ी के वार्ड संख्या 21 व 22 में आया था जिसमें उन्होने मतदान भी किया था तथा उनके फोटो पहचानपत्र तथा निवास प्रमाण पत्र भी केकड़ी नगर पालिका के वार्ड 21 के ही बने हुए हैं परन्तु नये परिसिमन में गलती से इस क्षेत्र को केकड़ी नगर से अलग मान लिया गया हैं जिससे अब रामनगर निवासियों के राशनकार्ड नगरपालिका केकड़ी में नहीं बन पा रहे हैं और उन्हे सभी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा हैं। इसलिये ही रामनगर निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक से मांग की हैं कि उनके राशनकार्ड पूर्व की भांति ही नगरपालिका केकड़ी में बनें इसके लिये उचित कार्यवाही करायी जावे जिससे उन्हे इस समस्या से निजात मिल पाये।

error: Content is protected !!