सरपंच व ग्रामसेवक रिफ्रेशर का प्रशिक्षण शिविर

केकड़ी,पंचायत समितिसभागार में बुधवार को 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम सेवक रिफ्रेशर प्रशिक्षण द्वितीय दिवस संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व संरपंच संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि हस्तांतरित पांचों विभागों का समुचित नेतृत्व पंचायत राज का हैं,ग्राम स्तर पर सरपंच,ब्लॉक स्तर पर प्रधान तथा जिला स्तर पर जिला प्रमुख का प्रमुख दायित्व हैं कि इन विभागों के माध्यम से जरूरत मंद तथा गरीब लोगों के उत्थान के लिये जनहित में कार्य करेें। इस अवसर पर विकास अधिकारी मोहित दवे ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर 27 सरपंच तथा 30 ग्राम सेवक उपस्थित रहे। पीयूष राठी

error: Content is protected !!