पेयजल स्वच्छता मिशन का शैक्षणिक भ्रमण दल कोटा रवाना

बोर्ड सचिव शर्मा ने किया रवाना
अजमेर। राष्ट्रªीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम अन्तर्गत सोमवार सुबह जन प्रतिनिधियो, स्वच्छता प्रेरकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का 20 सदस्यीय शैक्षणिक भ्रमण दल को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव महेन्द्र प्रकाश शर्मा ने द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जिला परिषद् कार्यालय से कोटा के लिये रवाना किया।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 20 सदस्यों का शैक्षणिक भ्रमण दल कोटा जिले के लाडपुरा पंचायत समिति के गांव खेडा रसुलपुर में ग्राम पंचायत द्वारा सफलता पूर्वक चलाई जा रही जल आपूर्ति योजना, जल प्रबन्धन, राजस्व सग्रंहण व खुले मंे शौच मुक्त ग्राम पंचायतों के भ्रमण से जानकारी प्राप्त करेंगे। इस शैक्षणिक भ्रमण दल का आयोजन जनस्वाथ्य अभियान्त्रिकी विभाग वृत अजमेर द्वारा आयोजित किया गया हैं। भ्रमण दल में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग कन्सलटेंट एच.आर.डी. सुश्री रीता चतुर्वेदी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक दिनेश कुमार वर्मा भी साथ गए है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!