चुनाव में लगे वाहनो को कूपन से मिलेगा डीजल व पैट्रोल

अजमेर, 14 जनवरी। पंचायतीराज आम चुनाव 2015 में लगे वाहनो को डीजल व पैट्रोल कूपन से मिलेगा। सभी पैट्रोल पम्पो को वाहनो को इन कूपन के आधार पर डीजल, पैट्रोल व आॅयल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि सभी पैट्रोल पम्पो को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए गए है। कूपन के रंग के आधार पर 20 व 10 लीटर पैट्रोल व डीजल तथा एक लीटर आॅयल दिया जाएगा।
error: Content is protected !!