स्मार्ट सिटी फ्लावर शो 22 फरवरी को, तैयारियां जारी

अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 22 फरवरी को विजयलक्ष्मी पार्क में स्मार्ट सिटी फ्लावर शो-2015 आयोजित किया जाएगा। फ्लावर शो में सैंकड़ो रंग-बिरगें फूलों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। फ्लावर शो की तैयारियां जारी है।
अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने बताया कि 22 फरवरी को प्रातः 8 से 10 बजे तक प्रवष्ठियां ली जाएगी। इसके पश्चात प्रातः 10 से 11.30 बजे तक ऑन स्पॉट इवेन्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तथा दोपहर 12.30 बजे परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रदर्शनी आम जन के लिए दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।

error: Content is protected !!