होली के अवसर पर स्वास्थ्य, सफाई एवं सुरक्षा हेतु निर्देश

अजमेर, 24 फरवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक द्वारा आगामी 5 व 6 मार्च, 2015 को होली पर्व के अवसर पर स्वास्थ्य, सफाई व सुरक्षा हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए है।
डाॅ. मलिक ने होली पर्व के अवसर पर चिकित्सालय में एम्बुलेन्स, दवाईयां एवं समुचित स्टाफ की व्यवस्था हेतु चिकित्सा विभाग को निर्देश देते हुए किसी दुघर्टना की स्थिति में 4 से 7 मार्च, 2015 तक एक एम्बुलेन्स पुलिस कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा है। इसी क्रम में नगर निगम को समुचित सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, डी.डी.टी. पाउडर एवं नालियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने फायर ब्रिगेड के समस्त वाहनों एवं पर्याप्त स्टाफ को तैनात करने को कहा है।
error: Content is protected !!