घटिया क्वालिटी के रंगों की जांच के निर्देश

अजमेर, 4 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने विभिन्न विभागों को पत्रा लिखकर होली पर्व पर बेचे जाने वाले विभिन्न रंगों की जांच के निर्देश दिए है। श्री यादव ने अपने पत्रा में जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम अजमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्राीय अधिकारी , राजस्थान प्रदूषण नियंत्राण मंडल एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को जांच का आग्रह किया हैं। उन्होंने बताया कि होली एवं धूलण्डी के अवसर पर घटिया, हानिकारक क्वालिटी के केमिकलयुक्त रंग , गुलाल, बजरी एवं मिट्टी आदि के रंग शरीर के लिए हानिकारक हैं। इनके उपयोग पर रोक लगाना आवश्यक है। पत्रा में इस तरह के रंगों का विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का आग्रह किया गया है।

error: Content is protected !!