ओबीसी महापंचायत की महारैली 22 मार्च को

साँचौर / ओबीसी महापंचायत ने “जाट आरक्षण मामले” मे माननीय उच्चतम न्यायलय के निर्णय का स्वागत करतै हुए आगामी 22 मार्च 2015 को विद्यानगर स्टेडियम जयपूर मे ओबीसी महापंचायत के अध्यक्ष डाँ. आर सी कुमावत  के नेतृत्व मे महारैली की घोषणा की ।
अखिल रावणा राजपूत महासभा जालौर के जिला समन्वयक गजेसिंह राठौङ ने बताया की ईस महारैली के सम्बन्ध मे ओबीसी महापंचायत के प्रदेश महामंत्री श्री वीरेन्द्रसिंह रावणा ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि “जाट आरक्षण” को लेकर ओबीसी महपंचायत पिछले 11 वर्षो से केन्द्र एवं राज्य सरकार के समक्ष ओबीसी के वर्गीकरण और जाट जाति को ओबीसी से बाहर करने के मामले मे आन्दोलन और प्रदर्शन कर चुकी है ।
माननीय उच्चतम न्यायलय का 9 राज्यो मे जाट जाति को ओबीसी से बाहर करने का फैसला मूल ओबीसी के हित मे ऐतिहासिक निर्णय है ईस फैसले से राजस्थान मे 52 प्रतिशत मूल ओबीसी को वास्तविक आरक्षण का लाभ मिलेगा ।
राठौङ ने बताया की आगामी 22 मार्च को मूल ओबीसी की महारैली के द्वारा आरपीएससी के आगामी सभी परिणाम इस निर्णय के अनुरुप जारी करने की अपील की जायेगी ।

error: Content is protected !!