बाल विवाह रोकने के लिए विशेष सतर्कता रखने के निर्देश

अजमेर, 27 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने आगामी 21 अप्रेल को अक्षय तृतीया (आखातीज) पर अबूझ सावा होने के कारण बाल विवाह की संभावना के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। सभी उपखण्ड कार्यालयों में 24 घण्टे नियंत्राण कक्ष स्थापित किए जाएंगे।  जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज) इस वर्ष 21 अप्रेल को मनायी जाएगी। इस धार्मिक व सामाजिक पर्व पर अबूझ सावा होने के कारण काफी संख्या में बाल विवाह सम्पन्न होने की सम्भावना रहती है। कुछ व्यक्तियों द्वारा अबूझ सावों की आड़ में बाल विवाहों को अंजाम दे दिया जाता है। ऐसी स्थिति में विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि जिले में बाल विवाहों को तुरन्त रोकने हेतु अक्षय तृतीया से पूर्व 24 घण्टे जिला स्तर एवं प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय स्तर पर नियंत्राण कक्ष क्रियाशील रहेंगे। उपखण्ड मुख्यालय पर नियंत्राण कक्ष के प्रभारी संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अजमेर प्रभारी अधिकारी रहेंगे। इस नियंत्राण कक्ष में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पंचायती राज विभाग की सहभागिता ली जाकर नियंत्राण कक्ष स्थापित किए जाएंगे।
error: Content is protected !!