यूनेस्को क्लब्स एसोसियेशन आफ इंडिया का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अजमेर में

अजमेर, 10 अप्रेल। कन्फडरेशन आॅफ यूनेस्को क्लब्स एण्ड एसोसिएशसन आॅफ इण्डिया (सी.यू.सी.ए.आई) का 14 वां द्विवार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अजमेर में 16 से 19 अप्रेल को आयोजित किया जा रहा है।
यूनेस्को क्लब, अजमेर के अध्यक्ष नवीन सोगानी के अनुसार चार दिवसीय कांफें्रन्स एम.डी.एस. यूनिवर्सिटी के सभागार में 16 अप्रेल को अपरान्ह 3 बजे प्रारम्भ होगी। राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हेरिटेज सीटी, स्मार्ट सीटी, पर्यावरण, समस्त औद्योगिक भारत, पर्यटन, धरोहर संरक्षण सहित अनेक विषयों पर शैक्षिक सत्रा आयोजित किये जायेंगे। कांफ्रेन्स में देशभर में कार्यरत यूनेस्को क्लब के 100 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
समापन सत्रा तथा अवार्ड समारोह 19 अप्रेल को 12 बजे होगा। कांफ्रन्स के दौरान यूनेस्को फैडरेशन राजस्थान की नवगठित प्रान्तीय कार्यकारिणियों का पदस्थापना समारोह 18 अप्रेल को दोपहर 12.30 बजे रखा गया है। कांफ्रेन्स के अन्तर्गत अजमेर के एतिहासिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक व पर्यटन महत्व के स्थलों का अवलोकन भी किया जाएगा।
द्विवार्षिक कांफ्रेन्स के अन्तिम दिन 19 अप्रेल को आगामी दो वर्ष के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चुनाव भी होगा तथा मानवाधिकारों व सार्वभौमिक न्याय के सिद्धान्तों पर सुझाव पत्रा भी प्रस्तुत किया जाएगा ताकि संयुक्त राष्ट्र संघ व यूनेस्को की स्थापना के उद्ेश्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।
error: Content is protected !!