महिला इंजिनिरियंग काॅलेज में तीन दिवसीय ‘‘एपिस्थेमिको‘‘ 16 अप्रेल से

तकनीकी शिक्षा मंत्राी श्री कालीचरण सर्राफ, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, सहकारिता राज्य मंत्राी श्री अजय सिंह किलक आएंगे
अजमेर, 14 अप्रेल। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय का तीन दिवसीय तकनीकी सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘एपिस्थेमिको‘‘ 16 से 18 अप्रेल को आयोजित किया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह जेठू ने बताया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव में तकनीकी व उच्च शिक्षा मंत्राी श्री कालीचरण सर्राफ, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, सहकारिता राज्य मंत्राी श्री अजय सिंह किलक, महाविद्यालय , बार्ड आॅॅफ गवर्नस के अध्यक्ष प्रो. वाई.सी. भट्ट आदि भाग लेंगे।
महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी श्वेता त्रिपाठी के अनुसार तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ 16 अप्रेल को सांयकाल 6 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि इंजीनियरिंग काॅलेज सोसाइटी की बोर्ड आॅफ गवर्नस के अध्यक्ष प्रो. वाई.सी.भट्ट होंगे तथा अध्यक्षता मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान जयपुर के पूर्व निदेशक प्रो. एम.रायसिंघानी करेंगे।
समारोह के दूसरे दिन 17 अप्रेल को आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल होंगी तथा अध्यक्षता सहकारिता राज्य मंत्राी श्री अजय सिंह किलक होंगे।
तीन दिवसीय समारोह का समापन 18 अप्रेल को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्राी श्री कालीचरण सर्राफ होंगे तथा अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी करेंगे। महोत्सव राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में सांयकाल 6 बजे से प्रतिदिन आयोजित होगा।
मीडिया प्रभारी श्वेता त्रिपाठी के अनुसार ‘‘एपिस्थेमिको 2015‘‘ में समूह नृत्य ‘‘थिरक‘‘, युगल नृत्य ‘‘एक मैं और एक तुम‘‘, एकल नृत्य ‘‘शेक इट आॅफ‘‘, के अतिरिक्त फेशन परेड, ड्रामा ‘‘नोटंकीशाला‘‘, एकल गायन ‘‘स्वरागिनी‘‘, युगल व समूह गायन तथा बैंड प्रदर्शन जैसे आर्कषक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जेठू ने इस तीन दिवसीय महोत्सव के आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन भी किया है।

error: Content is protected !!