अब पेयजल भरने में हुई आसानी

रणजीतसिंह केषावत /मानपुरा / हरपुरा ग्राम पंचायत के कचोलिया गांव में आंगनबाडी केन्द्र के पास स्थित हैण्डपम्प का घेरा नही होने के कारण ग्रामीणो को पेयजल भरने में बहुत दिक्कत आती थी। पानी का बर्तन मटका आदि रखने की सही जगह होने के कारण बर्तन लुढक जाते थे तो कई बार तो मिटटी के बर्तन टूट भी जाते थे। इस हैण्डपम्प पर पास ही स्थित बागरिया एवं भील जैसे गरीब समुदाय के लोग पीने का पानी भरते है। आरोग्य प्लस परियोजना प्रतिनिधि रणजीतसिंह ने लोगो की इस समस्या को दिनांक 11.9.15 को आयोजित समिति की बैठक में इस बारे में चर्चा कर इस हैण्डपम्प का घेरा बनवाने का निर्णय लिया गया। वार्डपंच एवं आषा सहयोगिनी ललिता धाकड ने इसकी जिम्मेदारी लेकर जल्द इस काम को अंजाम दिया। वर्तमान में समिति के इस कार्य से सभी ग्रामीण खुष है।

error: Content is protected !!