अजमेर, 13 मई। राज्य सरकार द्वारा आगामी 18 मई से आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय प्रशासन आपके द्वार -2015 के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविरों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। शिविर 18 मई से 15 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि 18 मई को पहले दिन अजमेर के बीर, पुष्कर के पास कडेल,ब्यावर के नून्दरी मेड़तान, किशनगढ़ के मालियों की बाड़ी, केकड़ी के लसाडि़या, मसूदा के हनूतियां, सरवाड़ के केबानिया तथा रूपनगढ़ के सिनोदिया में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह 19 मई को पुष्कर के नान्द, नसीराबाद के न्यारा, टाॅडगढ़ के बडा ़खेड़ा, किशनगढ़ के सिलोरा, केकड़ी के घटियाली एवं रूपनगढ़ के जाजोता में शिविर आयोजित किए जाएंगे।