शपथ पत्र देने के बाद भी सड़कों-गलियों में वाहन पार्किग

अजमेर । चारपहिया  वाहन के मालिक पंजीयन के दौरान तो परिवहन विभाग को पार्किंग स्थल का शपथ पत्र देते हैं। लेकिन, गाड़ियां कॉलोनी की सड़कों और गलियों में ही खड़ी कर रहे हैं। वहीं, परिवहन और पुलिस विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर 2012 से चार पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय मालिक को उसके पास पार्किंग स्थल उपलब्ध होने का शपथ पत्र देना अनिवार्य कर दिया गया था। इसके बाद से परिवहन विभाग शपथ पत्र लेकर ही वाहन का रजिस्ट्रेशन कर रहा है। शहर में वाहन डीलरों और आरटीओ कार्यालय में औसतन रोजाना 10 से 15 के बीच वाहनों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। लेकिन, इन शपथ पत्रों की जांच नहीं की जा रही है। जिसके चलते शहर की हर कॉलोनियों और गलियों में कारें खड़ी रहती हैं। जिससे गलियों में चलना दूभर हो गया है। यही नहीं पेट्रोल के अलावा कभी-कभी वाहन भी चोरी हो रहे हैं । इस सच्चाई से परिवहन महकमा भी वाकिफ है, लेकिन न तो जांच हो रही है और न ही झूठा शपथ-पत्र देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है ।
विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!