अमित शाह भगवान राम, हमें ताकत देते हैं: फडणवीस

amit_shahकोल्हापुर / जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अमित शाह को लोग मोदी का हनुमान कहते थे। ऐसा कहा जाता था कि नरेंद्री मोदी की हर रणनीति को कामयाब बनाने में अमित शाह की बेहद अहम भूमिका होती थी। अब शाह के जिम्मे बीजेपी की कमान है। उनके नेतृत्व में बीजेपी को कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत मिली।
ब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह की तुलना भगवान राम से की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी हनुमान है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हमें जीत इसलिए मिली क्योंकि केंद्रीय नेताओं से ताकत मिल रही थी।
फडणवीस ने कहा, ‘जैसा कि आपको पता है कि हनुमान में खुद की ताकत का अनुमान नहीं था। भगवान श्रीराम ने उनकी ताकत का अंदाजा उन्हें करवाया। भगवान ने कहा कि तुम वो व्यक्ति हो जो सूर्य की ओर अग्रसर हो सकते हो सूर्य भी आपसे डर सकता है। आप लंका दहन कर सकते हो।’
फडणवीस ने कहा, ‘उसी प्रकार अमित शाह ने हमें बताया कि आप मे वो करने की ताकत है। आपमे सामर्थ्य है। आप चुनाव जीत सकते हो। इसके बाद हम ताकत से कुदे और जिस राज्य मे 1990 के बाद किसी को 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिली थीं उस राज्य मे न सिर्फ हमे 100 से अधिक सीटें मिलीं बल्कि अपने दम पर सरकार भी बनाई।’

error: Content is protected !!