पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के उप चुनाव-2015

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना जारी
अजमेर, 29 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज अजमेर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के उपचुनाव जुलाई 2015 में करवाने हेतु निर्वाचन की सूचना जारी की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सरपंच व पंच के उप चुनाव के कार्यक्रम के तहत 29 जून को लोक नोटिस जारी होने के साथ ही उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा व वापसी 8 जुलाई को, यदि आवश्यक होगा तो 12 जुलाई को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान के तुरन्त समाप्ति के बाद मतगणना होगी। पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत नरबदखेडा, किशनगढ की ग्राम पंचायत बुहारू हेतु उपसरपंच के चुनाव 13 जुलाई को सम्पन्न कराये जाएंगे।
रिक्त स्थानों का विवरण-
क्र.सं पंचायत समिति ग्राम पंचायत का नाम रिक्त पद का विवरण
1 अरांई दादिया सरपंच व वार्ड पंच संख्या 1,10, व 11
2 अरांई बोराड़ा वार्ड पंच संख्या 11
3 अरांई देवपुरी वार्ड पंच संख्या 05
4 अरांई गोठियाना वार्ड पंच संख्या 02 व 06
5 अरांई सिरोंज वार्ड पंच संख्या 04 व 09
6 भिनाय कंराटी वार्ड पंच संख्या 03
7 भिनाय पाडलिया वार्ड पंच संख्या 04
8 जवाजा नरबदखेड़ा उप सरपंच
9 जवाजा नाईकलां वार्ड पंच संख्या 09
10 किशनगढ़ बांदरसिंदरी वार्ड पंच संख्या 09
11 किशनगढ़ डीडवाड़ा वार्ड पंच संख्या 07 व 10
12 किशनगढ़ मालियों की बाड़ी वार्ड पंच संख्या 11
13 किशनगढ़ सलेमाबाद वार्ड पंच संख्या 01
14 किशनगढ़ सिनोदिया वार्ड पंच संख्या 11
15 किशनगढ़ बुहारू उप सरपंच
16 पीसांगन दांतड़ा वार्ड पंच संख्या 08
17 सरवाड़ हरपुरा वार्ड पंच संख्या 07
18 सरवाड़ रामपाली वार्ड पंच संख्या 12
19 सरवाड़ शेरगढ़ वार्ड पंच संख्या 04
20 सरवाड़ टांटोटी वार्ड पंच संख्या 07
21 श्रीनगर गेगल वार्ड पंच संख्या 04

error: Content is protected !!