विद्युत निगम ने 827 औद्योगिक कनेक्षन जारी किये

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 827 औद्योगिक कनेक्षन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि जुलाई माह तक कुल 827 औद्योगिक कनेक्षन जारी किए गये हैं। जिनमें 550 कनेक्षन लघु उद्योगों को, 193 कनेक्षन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 84 कनेक्षन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गये। उन्हांेने बताया कि जारी किए गये कनेक्षनों में अजमेर जिला सर्किल में 222, नागौर में 103, राजसमंद जिले में 99, उदयपुर में 88, भीलवाड़ा में 79, सीकर में 76, अजमेर शहर सर्किल में 67, झुंझुनूं में 34, चितौड़गढ़ में 28, डूंगरपुर में 16 तथा बांसवाड़ा में 15 औद्योगिक कनेक्षन जारी किए गये हैं।
जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी के 1300 कनेक्षन
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि जुलाई माह तक जन स्वास्थ्य अभियंांत्रिकी विभाग के कुल एक हजार 300 कनेक्षन जारी किए गये हैं जिसमें सीकर जिले में 316, झुंझुनूं में 285, नागौर में 255, अजमेर जिला सर्किल में 232, भीलवाड़ा में 91, अजमेर शहर सर्किल में 62, चितौड़गढ़ में 27, उदयपुर जिले में 15, राजसमंद में 13, तथा बांसवाड़ा में 4 कनेक्षन जारी किए गये हैं।
प्रबंध निदेषक ने बताया इन कनेक्षनों के अतिरिक्त 36 स्ट्रीट लाईट कनेक्षन तथा 104 मिश्रित लोड कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 12 विद्युत चौपालें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 4 सितम्बर मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.वृ) श्री आर.के. शर्मा ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार मंगलवार 4 सितम्बर को नरवर, मांगलियावास, पीसांगन, गोहाना, खरवा, जवाजा, सिलोरा, सुरसुरा, श्रीनगर, टांटोटी, कादेडा एवं भिनाय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

error: Content is protected !!