भाइयों ने दिलाया बहनों को अधिकार

राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मिली आमजन को राहत
अजमेर, 2 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा राजस्व लोक अदालत अभियान गांव और गरीब के लिए वरदान साबित हो रहा है। हाल ही दिलवाड़ा में सम्पन्न शिविर में आपसी सहमति का अनुक्ररणीय उदाहरण सामने आया जब भाइयों ने स्वयं आगे बढ़कर अपनी गरीब बहनों को सम्पत्ति में उनका हक दिलवाया।
नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण ने बताया कि दिलवाड़ा में आयोजित शिविर में कई वर्ष पुराने बंटवारा प्रकरण में भाइयों ने अनूठी पहल की। पथरिया परिवार के चार भाइयों ने स्वयं आगे बढ़कर अपनी सात बहनों छोटी देवी, भानी देवी, हीरा देवी, आनंदी, गीता, सरस्वती एवं तारा को सम्पत्ति में उनका अधिकार दिलवाया। एक भाई का पुत्रा तो स्वयं भीलवाड़ा से आया। कागजी कार्यवाही पूरी होते ही भावुक हो गया। उसने कहा कि मेरी बुआओं ने आर्थिक तंगी में जीवन जीया है अब उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!