15 गांवों में फिल्म षो करना तय

फिल्म षो से जगायेगें स्वास्थ्य की अलख
जोताया। बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्यरत दिषा संस्था अजमेंर द्वारा संचालित आरोग्य प्लस परियोजना भिनाय के तहत क्षेत्र के 15 गांवो में सामुदायिक स्वास्थ्य चेतना के लिए फिल्म षो किये जाना तय किया गया है। ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि जुलाई के द्वितीय सप्ताह में मंगलवार से षनिवार तक कुल 15 गांवो में आंगनबाडी केन्द्र ,सामुदायिक भवन या अन्य सार्वजनिक स्थल पर फिल्म प्रदर्षन कर टीकाकरण,मौसमी बिमारियां,संस्थागत प्रसव,बालश्रम,अंधविष्वास,कुष्ठ रोग,षौचालय निर्माण, महिला-षिषु स्वास्थ्य,स्वच्छता,पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाएं आदि मुद्दो पर स्वास्थ्य चेतना की अलख जगाई जायेगी। मंगलवार को गणेषपुरा,बाटी,गोयला। बुधवार को सातोलाव,खाण्डरा,जडाना। गुरूवार को मोतीपुरा,टांटोटी,जोताया। षुक्रवार को बरोल,डबरेला,षेरगढ। षनिवार को अरवड,बडला एवं षोलिया आदि गांवो में फिलम षो किया जायेगा। फिल्म ष्षो के पष्चात लोगो के साथ चर्चा में आंगनबाडी कार्यकर्ता,ग्राम साथिन,आषा सहयोगिनी एवं एएनएम आदि को भी षामिल किया जायेगा। केषावत का कहना है कि तय किये गये इस प्लान में परिस्थितवष बदलाव किया जा सकता है। परियोजना का मानना है कि क्षेत्र में अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य चेतना पर काम करने की जरूरत है। परियोजना द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितियो को प्रषिक्षित कर इस संदर्भ में काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!