सास ने वापस लिया बहू के खिलाफ वाद

अजमेर, 6 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार शिविर पारीवारिक मनमुटाव और विवादों के निस्तारण के लिए भी मिसाल बनते जा रहे हैं। हाल ही ग्राम पंचायत ब्यावर खास में आयोजित शिविर में एक सास ने अपनी बहू के खिलाफ दायर वाद वापस ले लिया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि ब्यावर खास में आयोजित शिविर के दौरान काश्तकारी से जुड़ा एक राजस्व वाद भी रखा गया । इस वाद में श्रीमती सायरी देवी बनाम श्री नौरत व अन्य के बीच राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत विवाद था। शिविर में प्रशासन द्वारा श्रीमती सायरी देवी से समझाईश की गई । वादिया सायरी देवी ने प्रशासन से सहमत होते हुए मुख्य प्रतिवादिया अपनी बहू श्रीमती नौसरी देवी से राजीनामा कर मौके पर ही वाद वापस ले लिया। इस प्रकार एक सास ने अपनी बहू के विरूद्ध वाद वापस लेकर समाज में एक अच्छा संदेश पहंुचाया।

error: Content is protected !!