फूड प्रोसेसिंग मिनिस्टर हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि मैगी समेत कई प्रॉडक्ट्स को बाजार से हटाने के FSSAI के आदेश से इंडस्ट्री में डर का माहौल बन गया है।
केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) द्वारा उठाए गए कदम फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का मनोबल तोड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि देश की फूड सिक्यॉरिटी के लिए यह सेक्टर काफी अहमियत रखता है।
बादल ने सीआईआई द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा, ‘FSSAI ने इंडस्ट्री में डर का माहौल बना दिया है, इसलिए बहुत कुछ करना पड़ेगा। इसे अपने रेग्युलेशंस में लचीलापन लाना होगा, क्योंकि अभी इसके द्वारा उठाए गए कदमों से प्रोसेसिंग सेक्टर में कुछ नया नहीं हो पा रहा।’
पिछले महीने FSSAI ने नेस्ले के प्रॉडक्ट मैगी को असुरक्षित और खतरनाक बताते हुए बैन कर दिया था, क्योंकि इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट की मात्रा तय मानकों से ज्यादा पाई गई थी। इसके बाद FSSAI ने नूडल्स, पास्ता और मैकरोनी के ब्रैंड्स- टॉप रैमन, फूडल्स और वाई वाई के प्रॉडक्ट्स की जांच की भी जांच की थी।