लालन मनोरथ स्थल और शोभायात्रा मार्ग का एएसपी भारद्वाज ने लिया जायजा

सूरजपोल थाने पर गुरूवार को दो दिवसीय मनोरथ पर अहम बैठक
lalan mnorth asp doura 2उदयपुर में 14 – 15 जुलाई को आयोजित लालन मनोरथ के भव्य आयोजन में अब पांच दिन शेष हे , मनोरथ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हे दूसरी और बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज , उप अधीक्षक पूर्व माधुरी वर्मा ने टीम सहित दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया , गुरूवार को पुलिस विभाग के अधिकारीयों और मनोरथ समिति के पदाधिकारियों की अहम बैठक सूरजपोल थाने पर होगी
नवनीत प्रिया मनोरथ समिति के सह सयोजक कन्नू भाई पारीख ने बताया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश भारद्वाज , उप अधीक्षक पूर्व माधुरी वर्मा , सूरजपोल थानाधिकारी जितेंद्र कुमार आंचलिया ने उदयपुर में होने वाले लालन प्रभु के मनोरथ स्थलों और शोभायात्रा मार्ग का जायजा लिया , एएसपी भरद्वाज के नेतृत्व में प्रभु श्री नवनीत प्रिया मनोरथ समिति के पदाधिकारियों के साथ आरएमवी स्कुल से श्रीनाथ जी मंदिर तक पैदल चल मार्गों का निरीक्षण किया वहीं आयोजन स्थल पर दर्शनार्थियों की भीड़ को व्यवस्थित दर्शन हो इसके लिए एकतरफा प्रवेश के मार्गों का भी निरीक्षण किया मनोरथ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग की सक्रियता बढ़ गयी हे गुरूवार को पुलिस विभाग के अधिकारीयों और मनोरथ समिति के पदाधिकारियों की अहम बैठक सूरजपोल थाने पर दोपहर सवा बारह बजे होगी
दौरे में मनोरथ समिति के पदाधिकारी अंतराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद राजस्थान के अध्यक्ष राजेश भाई मेहता उदयपुर शाखा के अध्यक्ष जयंतीलाल पारीख , मनोरथ समिति के प्रचार प्रमुख हेमेन्द्र श्रीमाली , हेमंत चौहान , किशोर भाई , सुनील पारीख स्थानीय श्रीनाथ मंदिर अधिकारी लीलाधर पालीवाल , आदि उपस्थित थे
हेमेन्द्र श्रीमाली
मिडिया प्रमुख
प्रभु श्री नवनीत प्रिया मनोरथ समिति
उदयपुर

error: Content is protected !!