अजमेर, 9 जुलाई। उद्योग मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह ख°वसर कल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट की सभागार म प्रातः 10 से 10.45 बजे तक उद्योग, रीको, आर.एफ.सी., खादी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक लगे। 10.45 से 11.45 बजे तक औद्यौगिक संगठनों के साथ औद्योगिक समस्याओं के बारे म चर्चा करेगे। 10.45 से दोपहर 12.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभगाार म ही जिले के विधायक व सांसद के साथ बैठक लगे और 12.30 से 1.30 बजे तक इंडोर स्टेडियम म खेल अधिकारियों की बैठक लगे।