अजमेर, 09 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए।
श्री कुमार आज कलेक्टेªट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक के तहत
आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए जिससे लंबित प्रकरणों की संख्या ना बढे। जिन विभागों के राजस्थान सम्पर्क आॅनलाईन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक है वे संवेदनशील होकर उक्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करावें।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में दर्ज किए गए सभी प्रकरणों को आॅनलाईन पोर्टल राजस्थान सम्पर्क पर अपलोड किया जाएगा एवं उक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही की आॅनलाईन माॅनिटरिंग भी की जाएगी। अधिकारी नियमित रूप से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लाॅग-इन कर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही को भी आॅनलाईन दर्ज करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की प्रदेश स्तर पर भी आॅनलाईन माॅनिटरिंग की जा रही है, अतः अधिकारी पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध सीमा में निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाए।
जनसुनवाई के दौरान के दौरान आमजन की समस्याओं से सम्बद्ध विभिन्न प्रकरणों को दर्ज व निस्तारण किया गया। हाथीखेडा निवासी श्रीकृष्ण राव ने नाली व सडक निर्माण का प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया, जिस पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को उक्त प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। गाडिया लौहार विकास समिति के हंसराज सौलंकी ने गाडिया लौहार परिवारों हेतु निशुल्क भूखण्ड आवंटन को प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया, जिस पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को उक्त प्रकरण में सहानुभूतिपूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर आमजन की विभिन्न समस्याओं के कई प्रकरणों को दर्ज किया गया। जनसुनवाई में दौराई के धनपतराय खन्ना ने फैक्ट्री के दूषित पानी से खेत में नुकसान, पुष्कर के गनाहेडा निवासी औंकारदास ने पट्टा निरस्त करने, नसीराबाद के बूबानियां निवासी श्री रामपाल ने स्टेट बीपीएल सूची में दर्ज नाम का संशोधन कराने, चाचियावास के संजय खटीक ने जन्म प्रमाण पत्रा में नाम सही करवाने, रूपनगढ के पडांगा निवासी श्री हनवन्त सिंह ने चारागाह भूमि पर अवैध खनन को रोकने, दीपदर्शन काॅलोनी निवासी श्री रतन मेघवंशी व अन्य ने काॅलोनी में पानी की सप्लाई ना होने एवं पंचायत समिति भिनाय के हियालिया निवासी श्री राकेश शर्मा ने खेल मैदान पर अतिक्रमण होने का प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया। उक्त सभी प्रकरणांे से संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री जगदीश चन्द्र हेडा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, प्रभारी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क श्रीमती सुनीता यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।