6104 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अजमेर, 14 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की 7 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में 6104 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज पुष्कर के गेगल, नसीराबाद के राजोसी, पीसांगन के बुधवाडा, किशनगढ के टिकावडा, सावर के आलोली,भिनाय के राममालिया एवं ब्यावर के नरबदखेड़ा में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।
पुष्कर (गेगल़)
पुष्कर के गेगल में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 102, खाता दुरूस्ती के 69, खाता विभाजन 5, सीमाज्ञान के 9, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन के एक, राजस्व नकलें 382 एवं अन्य 32 प्रकरणों सहित कुल 600 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
नसीराबाद (राजोसी)
नसीराबाद के राजोसी में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 226, खाता दुरूस्ती के 83, खाता विभाजन 15, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 4, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक, राजस्व नकलें 39 एवं अन्य 144 प्रकरणों सहित कुल 512 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
पीसांगन (बुधवाड़ा)
पीसांगन के बुधवाडा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 88, खाता दुरूस्ती के 6, खाता विभाजन के 33, सीमाज्ञान करना के 9, राजस्व नकलें 142 एवं अन्य 147 प्रकरणों सहित कुल 425 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
किशनगढ़ (टिकावड़ा)
किशनगढ के टिकावडा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 212, खाता दुरूस्ती के 861, खाता विभाजन के 9, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 3, राजस्व नकलें 1073 एवं अन्य 24 प्रकरणों सहित कुल 2182 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

सावर (आलोली)
सावर के आलोली में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 473, खाता दुरूस्ती के 528, विभाजन के 30, सीमाज्ञान करना के एक, धारा 251 के 2, राजस्व नकलें 554 एवं अन्य 13 प्रकरणों सहित कुल 1601 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
भिनाय (राममालिया)
भिनाय के राममालिया में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 102, खाता दुरूस्ती के 56, खाता विभाजन के 5, राजस्व नकलें 18 एवं अन्य 2 प्रकरणों सहित कुल 183 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
ब्यावर (नरबदखेड़ा)
ब्यावर के नरबदखेड़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 173, खाता दुरूस्ती के 133, खाता विभाजन के 10, सीमाज्ञान करना के 30, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 30, राजस्व नकलें 50 एवं अन्य 175 प्रकरणों सहित कुल 601 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

कल यहां आयोजित होंगे शिविर
अजमेर, 14 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल 15 जुलाई को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। जिसके तहत पुष्कर के घूघरा, नसीराबाद के सनोद, पीसांगन के पगारा, ब्यावर के मेडिया, किशनगढ़ के कालानाडा, केकड़ी के घून्घरी एवं मसूदा के विजयनगर में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!