लालन स्वागत में उमड़े झीलों की नगरी वासी

शोभायात्रा और दर्शनों को उमड़ा जन ज्वार
रात सवा दस बजे दिए लालन ने दर्शन
देर रात तक चलते रहे दर्शन
आज वन झूलत नटवर लाल मनोरथ में अलोकिक दर्शन कर अभिभूत हुए भक्तजन
देश विदेश से आए हजारों भक्त
बुधवार को दिन भर चलेगा दर्शनों का क्रम

lalanढोल नगाढो और गाजे बाजे के साथ लालन प्रभु आज नाथद्वारा से रवाना होकर उदयपुर पहुंचे। 214 साल बाद लालन प्रभु श्रीनाथ जी की चरण चौकी उदयपुर में पहुंचे जहॉं लालन प्रभु के स्वागत में उदयपुर वासियों ने पलक पावडे बिछा दिये। उदयपुर सीमा में प्रवेश होने के साथ ही लालन प्रभु का भव्य स्वागत शुरू हुआ। भक्त लालन प्रभु की एक झलक पाने को आतुर दिखे। उदयपुर सीमा में जैसे जैसे लालन प्रभु का कारवा आगे बढता गया भक्तों की संख्या भी प्रभु के सा​थ जुडती गई। भक्तों का उत्साह इससे साफ जाहिर होता हैं कि जो शोभायात्रा आरएमवी स्कुल से दो बजे निकलने वाली थी वहीं लालनप्रभु आरएनवी स्कुल तक करीब सात बजे तक पहुंच सके। उदयपुर सीमा में आने के बाद सैंकडो जगह लालन का स्वागत किया गया वहीं पुरे रास्ते लाखों लोग पलकपावडे बिछा कर प्रभु का इन्तेजार करते देखे गये। लाल कार में लालन को उदयपुर लाया गया वहीं जहॉं से जहॉं लालन की शोभायात्रा गुजरी लालन के हाथ लगाने को लोगों में होड मची रही।
रात 10 बजे लालन के हुए मनोरथ दर्शन
आज वन झुलत नटवर लाल मनोरथ में पूरा हिंडोलना वन की तरह सजाया गया रात को 10 बजे हुए दर्शन में लाखो लोगो ने प्रभु लालन के दर्शन किये । देर रात तक दर्शन चलते रहे। शोभा यात्रा में तिलकायत राकेश जी महाराज, गोष्यामि विशाल बाबा, छड़ीदार जी, मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर जी शास्त्री मंदिर मंडल CEO जगदीश चंद्र पुरोहित लालन मनोरथ समिति के पधादीकारी विभिन्न संगठनो के विभिन्न समाजो के प्रतिनिधि साथ चल रहे थे।
मनोरथ समिति ने किया अम्बेरि में स्वागत
मनोरथ समिति के संरक्षक नगीन दास पारीख सहसंरक्षक कनुभाई भुवनेश भाई शाह धर्मनारायण जोशी नवनीत पारीख जयंती लाल पारीख राजेश भाई मेहता हेमेन्द्र श्रीमाली किशोर भाई व्यास अशोक बाल्दी नरेंद्र पारीख हेमंत चौहान सहित सेकड़ो पदाधिकारियो ने लालन प्रभु का स्वागत किया।
हेमेन्द्र श्रीमाली
प्रचार प्रमुख
मनोरथ समिति

error: Content is protected !!