सिन्धी समाज महासमिति की बैठक 23 सितम्बर को

अजमेर 21 सितम्बर 2015। सिन्धी समाज महासमिति की द्वारा छात्रवृति वितरण की रूपरेखा बनाने हेतु महासमिति की बैठक दिनांक 23 सितम्बर 2015 को सांय 05 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स कचहरी रोड़ अजमेर पर रखी गयी है। जिसमें पूरे वर्ष समिति द्वारा किये गये सेवा कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया जायेगा व आय-व्यय का लेखा भी प्रस्तुत किया जायेगा।

हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811

error: Content is protected !!