महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में श्एनलाइटनमेंट ओन एडवांस रिसर्च ट्रेंड्स इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजीश् पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 30.09.2015 से किया जा रहा हैद्य इस कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभागी व 20 से अधिक विषय विशेषज्ञ भाग लेंगेद्य कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटर विज्ञान में एमण्टेकण् व पीण्एचण्डीण् कर रहे स्कॉलर्स व फैकल्टी को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के नए शोध क्षेत्रों से अवगत कराना हैद्य प्राचार्य डॉण् अजय सिंह जेठू ने बताया की यह कार्यक्रम वर्ल्ड बैंक द्वारा संचालित टेक्यूप प्रोजेक्ट के अंतर्गत महाविद्यालय के कंप्यूटरए आई टी व एम सी ए विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा हैद्य इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई आई टी जोधपुर के प्रोफेसर डॉ अनिल तिवारी व केंद्रीय विश्वविद्यलय राजस्थान की प्रोफेसर डॉण् ममता रानी होंगेद्य इसके अतिरिक्त एम एन आईटी जयपुरए बिट्स पिलानीए आई आई टी जोधपुरए एन आईटी हमीरपुरए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्लीए केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थानए एल एम एन आई आई टी जयपुरए डी ओ आई टी राजस्थानए ट्रिपल आई टी वड़ोदराए धीरू भाई अम्बानी कॉलेज गांधीनगरए एन एस आई टी दिल्ली से आये विभिन्न एक्सपर्ट कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में नए रिसर्च ट्रेंड्स से श्रोताओं को अवगत कराएंगेद्य कार्यशाला के दौरान लेक्चर व प्रैक्टिकल दोनों कराए जाएंगेद्य प्रतिभागी अपनी रिसर्च प्रोब्लेम्स समझ कर आगे की रिसर्च की रूपरेखा तैयार कर सकेंगेद्य इस कार्यशाला के संयोजक श्री सौरभ माहेश्वरीए श्री दलपत सोनगरा व श्री अमरजीत पूनिया ने बताया राजस्थान व राजस्थान से बहार के 70 से अधिक प्रतिभागी अब तक पंजीकरण करा चुके हैद्य रजिस्ट्रेशन 30.09.2015 को सुबह 10 बजे तक किये जाएंगेद्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ूूूण्हूमबंण्ंबण्पद पर किया जा सकता हैद्य पहले दिन वीडियो एंड इमेज प्रोसेसिंगए रियल टाइम सिस्टम्सए दूसरे दिन न्यूरल नेटवर्क्सए मशीन लर्निंगए रैंडम नंबर जनरेटरए तीसरे दिन अल्गोरिथम्स फॉर बायोलॉजिकल सीक्वेंस एनालिसिसए ह्यूमन.कंप्यूटर इंटरेक्शनए चौथे दिन इनफार्मेशन सिक्योरिटीए वायरलेस सेंसर नेटवर्क्स व अंतिम दिन मल्टी.कोर एंड क्लाउड कंप्यूटिंगए मशीन विज़नए डेटा माइनिंग पर व्याख्यान व प्रैक्टिकल होंगेद्य एक्सपर्ट्स व उनके पी एच डी स्कॉलर्स दोनों ही एक साथ अपनी.अपनी रिसर्च का डेमो देंगेद्य यह अपने आप में इस तरह का पहला कार्यक्रम हैद्य महिला इंजीनियरिंग कॉलेज ने हाल ही में राजस्थान के उभरते तकनिकी संस्थान का अवार्ड दिया गया था इसी क्रम में हर माह इस तरह के कई प्रोग्राम्स प्लान किये जा रहे है ताकि छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सर्वोत्तम तकनिकी शिक्षा का लाभ मिल सकेद्य
Coordinators
1. Saurabh Maheshwari (9929989287)
2. Dalpat Songara (9929655244)
Amarjeet Poonia (9461489089)

error: Content is protected !!