जिला स्तरीय सीनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अजमेर का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन
अजमेर जिला बैडमिन्टन संघ द्धारा स्थानीय इन्डोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सीनियर पुरूष, महिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता में आज पुरूष वर्ग, पुरुष युगल, महिला वर्ग, महिला युगल, मिश्रित युगल के मैच खेले गयें।
जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव श्री सोमरत्न आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता मे आज पुरूष एकल वर्ग के फाईनल मुकाबले में गौरव प्रताप सिंह ने जितेंद्र मीणा को हराकर 2-0 से विजयश्री अपने नाम की। पुरुष युगल वर्ग के फाईनल मुकाबले में रोहन अग्रवाल – अभिषेक तोशनीवाल की जोड़ी ने जितेंद्र मीणा – गौरव प्रताप सिंह की जोड़ी को कड़ी टक्कर मे हराकर मुकाबला 2-0 से आपने नाम किया।
जबकि मिश्रित युगल के रोमांचक मुकाबले में गौरव – मेघा की जोड़ी ने जितेंद्र – युक्ता की जोड़ी को परास्त करते हुए मुकाबला 2-0 से जीत कर विजय प्राप्त की।
इसी प्रकार आज महिला वर्ग फाईनल मुकाबले के मैचों में युक्ता दवे ने मेघा रावत को कड़ी टक्कर मे में हराते हुए मैच 3-2 से जीता। महिला युगल के फाईनल मुकाबले में युक्ता – मेघा की जोड़ी ने चारू – भव्या की जोड़ी को हराकर मुकाबला 2-0 से आपने नाम किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री लैनी प्रैटिक एवं श्री वेदप्रकाश जोशी ने निभाई ।
जिला बैडमिन्टन संघ के प्रचार प्रसार प्रभारी शरद गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 नवम्बर से अजमेर मे होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अजमेर का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन आज चयन समिति द्वारा किया गया।

शरद गोयल
9414002132
प्रचार प्रसार प्रभारी

error: Content is protected !!