विद्यालयों में बनेंगे बाल अधिकारिता क्लब

अजमेर 30 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में किशोर न्याय बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले के समस्त विद्यालयों में बाल अधिकारिता क्लब के गठन के निर्देश प्रदान किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड की बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में बाल अधिकारिता क्लब का गठन किया जाए। यह क्लब बालकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगा। बैठक में विधि से संघर्षरत बच्चों से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी रविवार को अजमेर में
अजमेर 30 अक्टूबर। अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी रविवार एक नवम्बर को अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रो. देवनानी सांय 4 बजे अजमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!