जनप्रतिनिधियों ने लिया ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प

अजमेर 30 नवम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने आज प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सेवकों के साथ बैठक ली। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया। अरांई, भिनाय, केकड़ी,किशनगढ़, पीसांगन, सरवाड़ और श्रीनगर से आए सरपंचों, उपसरपंचों, पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सेवकों ने अपनी ग्राम पंचायत को दिसम्बर माह में खुले में शौच से मुक्त कर भारत को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा करने के लिए वचनबद्धता दोहराई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने अपने गांव को बीसलपुर पेयजल योजना में शामिल करने, अवैध नल कनेक्शन हटाने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भी कहा। लसाडि़या में ग्रामीण बस सेवा शुरू करने तथा नायकों का खेड़ा में मोबाईल नेटवर्क के शैडो एरियां को नेटवर्क युक्त करने पर भी चर्चा की गई।

error: Content is protected !!