महिला रोग निदान षिविर 3 जनवरी को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 3 जनवरी रविवार को प्रातः11 बजे से महिला रोग निदान एवं उपचार षिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें भोपाल की महिला रोग विषेषज्ञ डॉ श्रीमती नितिका बंसल लैप्रोस्कापी एंव बांझपन विषेषज्ञ ंद्वारा ऐसे पीडि.त महिलायें जिन्हें अनियमित महावारी,बांझपन,बार बार गर्भपात,बच्चेदानी तथा अंडाषय की सभी बिमारियों का निदान किया जायेगा तथा आवष्कता पडने पर इन सभी बिमारियों का दूरबीन दृारा बिना टांके सज्री के इलाज किया जायेगा।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर का लाभ लेने की अपील की है। मरीज अपना पंजीयन प्रातः 10 बजे से सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में पहुंचकर करा सकते हैं।

राजीव भार्गव
सचिव
9425431888

error: Content is protected !!