बाबा ईसरदास साहिब का 91वां वार्षिक उत्सव 21 से

अजमेर। श्री 1008 महन्त बाबा ईसरदास साहिब जी का 91वां वार्षिक उत्सव व अखण्ड पाठ साहब, सामूहिक जनेउ संस्कार का आयोजन आगामी 21 जनवरी से 23 जनवरी 2016 तक श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में आयोजन किया जायेगा।
आश्रम के महन्त स्वामी स्वरूपदास ने बताया कि तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव में नितनेम, अखण्ड पाठ साहिब, हवन, धर्मध्वजा प्रतिष्ठा, महापुरूषों के प्रवचन सत्संग, भगत के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 22 जनवरी 2016 को सामुहिक जनेउ संस्कार का आयोजन किया गया है, जिसमें अजमेर शहर के अलावा बाहर से भी बालक अपने परिवार सहित उपस्थित रहेगें।
आश्रम से आशागंज तक 22 जनवरी 2016 को संतो महात्माओं के साथ श्रद्धालुओं के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा।

error: Content is protected !!