अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । प्रदेश के 8 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली 19 से 28 फरवरी तक अजमेर में कायड़ स्थित विश्राम स्थली पर आयोजित की जाएगी। रैली की तैयारियों के लिए 12 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि सेना भर्ती रैली अजमेर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, राजसमंद, चितौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिले के अभ्यर्थियों के लिए होगी।
यूरोलाॅजी शिविर 13 से 15 जनवरी तक
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा आगामी 13 से 15 जनवरी तक चिकित्सालय के यूरोलाॅजी विभाग में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियों के लिए बैठक 6 जनवरी को दोपहर एक बजे अधीक्षक सामूहिक चिकित्सालय संघ के कक्ष में आयोजित की जाएगी।