23 गांव तथा 94 ढ़ाणियां जगमगाई

अजमेर। राजीव गंाधी विद्युतिकरण योजनान्तर्गत अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्य क्षेत्र वाले जिलों में चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 23 गांव तथा 94 ढ़ाणियां जगमगाने लगी हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक रोशन हुए गांव एवं ढाणियों में कुल 6 हजार 788 बी.पी.एल. परिवारांे को निःषुल्क विद्युत कनेक्षन प्रदान किए गए है। उन्होंने बताया कि बी.पी.एल. परिवारों को दिये गए कनेक्षनों में बांसवाड़ा मंे 2 हजार 948, उदयपुर में 3 हजार 712, नागौर में 43 तथा चितौड़गढ़ मे 85 बी.पी.एल. परिवारांे को निःषुल्क विद्युत कनेक्षन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।

सर्वाधिक गांव एवं ढ़ाणियां उदयपुर की रोषन –
प्रबंध निदेषक ने बताया कि योजनान्तर्गत विद्युतिकृत किए गए गांवों में सर्वाधिक उदयपुर में 22 तथा बांसवाड़ा में एक गांव है। इसी प्रकार विद्युतिकृत की गई ढ़ाणियों में सर्वाधिक उदयपुर में 91,बांसवाड़ा में 2 तथा चितौड़गढ़ में एक ढ़ाणियों को विद्युतिकृत किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 12 विद्युत चौपालें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 11 सितम्बर मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.वृ) श्री आर.के. शर्मा ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 11 सितम्बर को गगवाना, भांवता, भगवानपुरा, ब्यावरखास, षेरगढ़, काबरा, अराई, करकेड़ी, बिठुर, बोराड़ा, सावर एवं जालिया-द्वितीय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

error: Content is protected !!