आईटीआई प्रशिक्षित के लिए भर्ती कैम्प 27 फरवरी को

अजमेर 23 फरवरी। विविध ट्रेडों में प्रशिक्षित आईटीआई पुरूषों के लिए भर्ती कैम्प शनिवार 27 फरवरी को माकूपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलहाकार ने बताया कि मारूति सुजुकी इंडिया लि. के गुड़गांव एवं मानेसर प्लान्ट के लिए ईमेक्जिम इन्टरनेशनल द्वारा फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, आॅटोमोबाईल, वैल्डर, पैन्टर, पीपीओ, मोटर मैकेनिक (एमएमवी), डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक एवं हीट इंजन आॅटोमोबाईल सीओई एडवान्सड में दो वर्षीय फुल टाईम आईटीआई प्रशिक्षित भर्ती के लिए पात्रा होंगे। अभ्यार्थी को कैम्प में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के समय अपने साथ आईटीआई उत्तीर्ण होने की अंकतालिका अथवा प्रमाण पत्रा के साथ अन्य दस्तावेज लाने होंगे। आशार्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष दस माह के मध्य की होनी चाहिए। भर्ती कैम्प फ्रेशर अथवा तीन वर्ष से कम अनुभव रखने वाले युवकों के लिए है। चयनित युवकों को 16 हजार 822 का वेतन कम्पनी के लिए लागत के रूप में दिया जाएगा। साथ ही गणवेश, जुते, केन्टिन, पीएल,सीएल,कर्मचारी राज्य बीमा व्याप्ति सुविधा, बोनस एवं वार्षिक छुट्यिांे की सुविधाएं भी कम्पनी के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!