सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 20 मार्च रविवार को सुबह 11से पूर्व पंजीकृत नाक, कान, गला रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष राकलैंड अस्पताल दिल्ली की डॉ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके कान से मवाद आता हो,पर्दे में छेद की षंका हो, गले में टांसिल के कारण बार बार बुखार आता हो या दर्द रहता हो,नाक की हडुी तिरछी हो,एलर्जी के कारण छीकें या नाक से बार बार पानी आता हो,मुंह में हमेषा छाले बने रहते हों। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डॉ जी के माहेष्वरी किरी मौहल्ला में सिटी कोतवाली के पास करा सकते हैं।
राजीव भार्गव
सचिव
9425431888