अजमेर, 21 मार्च। शहर में बिजली, पानी एवं सफाई व्यवस्थाए सुचारू बनाएं रखने के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बिजली, पानी संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। बैठक में केन्द्रीय कारागृह में पेयजल के लिए अतिरिक्त कनेक्शन तथा सिवरेज व्यवस्था से जोड़ने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर अतिरक्त जिला कलक्टर शहर श्री राधेश्याम मीना, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीना, उपनिदेशक पशुपालन डाॅ.वीरेन्द्र गंाधी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।