मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान ग्रामीणों का अपार जन सहयोग

अजमेर, 21 मार्च। जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रति लोगों में अपार उत्साह है तथा वे बढ़ चढकर श्रमदान के कार्यों में अपना सहयोग दे रहे है।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि सावंर में खनन एसोशिएसन द्वारा 7 लाख का चैक दिया है। इसी प्रकार एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा भी आर्थिक सहयोग दिया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में 60 गांवों में 2.67 करोड़ के 84 कार्य इस अभियान के तहत चल रहे है। जिसमें ग्रामीण पूरा सहयोग कर रहे है। इसी प्रकार हाड़ीरानी बटालियन एवं सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन भी श्रमदान किया जा रहा है।

error: Content is protected !!