भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक जोधपुर में

अजमेर। भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक कल 26 व 27 मार्च को होटल कृष्णा,जोधपुर में आयोजित की जा रही है। प्रदेषाध्यक्ष श्री लेखराज माधू अध्यक्षता करेगें। सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि बैठक में प्रदेष व केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, संभाग प्रभारी नगर अध्यक्ष व मंत्री, जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री सम्मिलित होगें।
सभा के प्रदेष संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि बैठक में वर्षभर हुये कार्यक्रमों की जानकारी के साथ आगामी वर्ष के कार्यक्रमों का वार्षिक कलेण्डर चर्चा कर तैयार किया जायेगा। संगठन के विस्तार पर चर्चा, 20वीं सिन्धु दर्षन यात्रा 2016 (23 से 26 जून) कार्यक्रम, ग्रीष्मकालीन अवकाष में राज्यभर में सिन्धी बाल संस्कार षिविरों के आयोजन की योजना, संभागीय अभ्यास वर्ग सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जायेगी।

(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
प्रदेष महामंत्री,
9414705705

error: Content is protected !!