हजरत अली का जन्मोत्सव कल मनाया जायेगा

अजमेर, 19 अप्रेल। पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) के दामाद व चौथे खलीफा हजरत अली का जन्मोत्सव कल मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अंजुमन सीरत-ए-गरीब नवाज के सचिव सैयद वारिस हुसैन अलीग, एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि बुधवार 20 अप्रेल की रात्रि दरगाह के आहता-ए-नूर में बड़ी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर आहता-ए-नूर को विशेष रोशनी से सजाया जायेगाए साथ ही साथ शादियाने बजाये जायेंगेए तोपों की सलामी दी जायेगी। हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा एवं महफिल-ए-कव्वाली व नात-मनकबत के नजराने पेश किये जायेंगे। बाद फातेहा के तबर्रुख बांटा जायेगा। हसन चिश्ती व सैयद वारिस चिश्ती ने बताया कि अंग्रेजी माह के हिसाब से 20 अप्रेल को पैगम्बर इस्लाम का भी जन्मदिन है। यह पहला अवसर है कि एक दिन में ये दोनों जन्मदिन मनाये जायेंगे। यह कार्यक्रम हमेशा की तरहां इस बार भी अंजुमन सीरत-ए-गरीब नवाज खुद्दाम ख्वाजा साहब की जानिब से मनाये जायेंगे।

error: Content is protected !!