अजमेर, 26 अप्रेल। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर ने आज सर्किट हाउस में बैठक लेकर जिले में जनजाति से संबंधित योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली।
जनजाति आयेग के उपाध्यक्ष श्री ठाकुर ने जिला प्रशासन से जनजाति के व्यक्तियों को शिक्षा एवं आवास उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य स्तर पर जनजाति के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना चाहिए।
श्री ठाकुर ने जनजाति से संबंधित पुलिस केस एवं कोर्ट में चल रहे प्रकरणों के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए की जिला पुलिस संवेदनशीलता से इसके लिए प्रयास करे। उन्होंने जनजाति के लिए आंवटित बजट, आवासीय विद्यालय एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों की भी जानकारी ली। श्री ठाकुर ने कहा कि जनजाति के व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास भी गम्भीरता से किए जाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री राधेश्याम मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।