अजमेर में एयरपोर्ट होना चाहिए -सुनील अरोड़ा

लबाना / नई दिल्ली । अजमेर में दरगाह एवं पुष्कर के लिए दुआ मांगने अपनी मन्नत पूरी करने के लिए दुनियांभर से लोग आते है , इसलिये और अजमेर के विकास की दृष्टि से अजमेर में एयरपोर्ट होना ही चाहिए ।
यह विचार और भावना को संपादक जी. एस. लबाना के सामन जाहिर करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री सुनिल अरोड़ा ने कहा कि मैं जब एयरइंडिया में था तब काफी प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली ।
लबाना ने आज 26 अप्रैल को दोपहर में श्री अरोड़ा से सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली कार्यलय में व्यक्तिगत मुलाकात की थी, मुलाक़ात के दौरान व्यक्तिगत रूप से श्री अरोड़ा ने अजमेर के विकास की जानकरी करने के साथ चर्चा करते हुए उक्त बात कही ।

error: Content is protected !!